industrial 3phase heater ke connection करना सीखें ||How To 3Phase Heater Connection

Published 2022-11-24
थ्री फेस हीटर कनेक्शन कैसे करें||How To 3phase Heater Connection By (Seekho Eelectricals)


हेलो दोस्तों प्रणाम
साथियों इस वीडियो के माध्यम से आपको बताया गया है| 3 फेस हीटर के कनेक्शन कैसे किए जाते हैं| यह जो हीटर है|यह 3 फेस से वर्क करते हैं| यह 3 फेस से इसलिए चलाए जाते हैं|ताकि अगर कोई भी हीटर बंद हो जाता है|या उसमें तीन हीटर की जगह 4 हीटर के कनेक्शन एक ही फेस में दे दिए जाते हैं|तो उनका एंपियर बढ़ जाता है| तो इस कंडीशन में मेन फ्यूज मेन बायर जलने के चांस बढ़ जाते हैं| इसलिए हीटर को सीरीज में कनेक्ट करके थ्री फेस से चलाया जाता है,ताकि सभी हीटर का एंपियर बराबर हो जाए साथियों बराबर का मतलब यह नहीं है सभी हीटर का एंपियर सेम हो सभी हीटर का अलग-अलग एंपियर होगा 2 या 4 एंपियर कम ज्यादा होगा कोई दिक्कत नहीं होती है उससे |साथियों आपका कोई भी कमेंट है| तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं|




वीडियो देखने के लिए धन्यवाद


लाइक करें, शेयर करें 🙏❤👍

All Comments (1)