क्यों लिखना पड़ता है मुसलमान को ठेले और दुकान पर अपना नाम?

1,236,468
0
Published 2024-07-18
क्या आपको पता है कि मुज़फ़्फ़रनगर के ही एक सब्जी विक्रेता मोहम्मद यासीन ने 1950 में व्यवसाय करने की स्वतंत्रता के अधिकार का पहला मुकदमा जीता था और वह भी सुप्रीम कोर्ट का। इस केस का आज मुज़फ़्फ़रनगर में ठेले पर मुस्लिम नाम लिखने के विवाद से गहरा संबंध है। जब एक दुकानदार से कहा जाए कि वह अपने मुस्लिम नाम को बड़ा कर लिखे तो बाज़ार में उसे अलग-थलग किया जा रहा है। यह उसका चुनाव नहीं है। उससे कहा जा रहा है। यह अपने आप में आर्थिक बहिष्कार का मामला हो जाता है। मुज़फ़्फ़रनगर का प्रशासन भले कहे कि यह व्यवस्था के लिए किया जा रहा है क्योंकि कांवड़ यात्री कई बार भ्रम में पड़ जाते हैं और विवाद हो जाता है। कांवड़ लेकर जाने वाले यात्री असहिष्णु नहीं होते हैं। उनका ध्यान तो यात्रा पूरी करने में होता है। जब मुस्लिम समाज के लोग कांवड़ यात्रियों पर फूल माला बरसाते हैं तो कोई रास्ता नहीं बदल लेता है। इस वीडियो को पूरा देखिए।

Join this channel to get access to perks:
youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join

All Comments (21)
  • इन देश के गद्दारों से अच्छे तो अंग्रेज ही थे!
  • घोटाले करने वाले नेताओं का नाम भी लिखकर चौराहे पर बोर्ड लगाने चाहिए। ताकि लोगों को पता चले कौन से धर्म के नेता चोर हैं
  • हमको अपने बिहार पर नाज है ऐसे पत्रकार हैं हमारे देश में रविश सर जी दिल से धन्यवाद हैं लव यू
  • @AKsinghIR
    2019 से अब तक केवल नफरत ही फैलाया जा रहा....मगर जनता ko इसका अब कोई फर्क़ नहीं पड़ता 2024 चुनाव मे इनको अच्छे से रगड़ दिया गया है......
  • @aminfaani4599
    मैं एक मुसलमान हूं मेरी फैक्ट्री में 9 लोग हिंदू है और मोची हैं मैं और मेरे बड़े भाई उन्हीं के साथ बैठकर खाना खाते हैं और एक ही गिलास में चाय पीते हैं कोन किस गिलास में कब पीता है पता ही नहीं चलता हे नफरत की चिंटू से सावधान
  • @aks40aks
    सुप्रीम कोर्ट को IAS अफ़सर को बर्खास्त कर देना चाहिये
  • @Rehan11169
    ऐसे फैसले भारत को दिन ब दिन कमजोर करते रहेंगे
  • @user-sabaj
    यह कभी ना कहना मेरे मुश्किल है बड़ी है मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
  • सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए...
  • योगीराज को अब हिन्दुओं के लिए यह आदेश भी पारित करना चाहिए कि, "हिन्दू अब हरे रंग से परहेज़ रखते हुए सिर्फ भगवा रंग के पेड़-पौधों पर लगे हुए भगवा रंग के फल-सब्जी ही खरीदें।" नोट:- "संतरा और अन्य भगवा रंग के फल-सब्जी खरीदने से पहले ध्यान रखें कि कहीं वे पूर्व में हरे तो नहीं थे!!!"😮
  • बहुत ही शानदार काम। रवीश कुमार जात पूछ सकता है तो सरकार नाम भी पूछ सकती है।
  • जो सत्ता इस मनोवृति का पोषण कर रही है क्या वह अरब देशों से तेल लेना बंद करके वहां कार्य करने वाले सभी भारतीयों को वापस बुलाने सहित मुस्लिम देशों से संबंध समाप्त करने का विचार रखती है?
  • @the_nksaini
    मंदिर पर बैठने वाले परिंदों से पूछिए कहीं मस्जिद पर तो बैठकर नहीं आया ❤️❤️❤️
  • प्रशासन खुद ही यह नफरत ओर भेद-भाव को बढ़ावा देते हुए आदेश जारी करते है।
  • Good wark sir Aap jaise patrkaro ki bahut jarurat hai apne des ko
  • @masoomhope
    "मुज़फ़्फ़रनगर के एसएसपी द्वारा दिया गया तर्क न केवल मूर्खतापूर्ण है, बल्कि बेशर्मी भरा भी है."
  • राहुल गांधी जी सही बात कहा है हिन्दू धर्म नफरत करने नहीं सिखाता, पर बीजेपी वाले नफरत फैला रहे हैं
  • @city77-vc5ri
    सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए
  • @astudent1009
    This type of discrimination should not be done.