Kisi Raah Mein, Kisi Mod Par (1970)

117,055,253
0
Published 2011-07-20
किसी राह में, किसी मोड़ पर
किसी राह में, किसी मोड़ पर
कहीं चल ना देना तू छोड़ कर
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

किसी हाल में, किसी बात पर
कहीं चल ना देना तू छोड़ कर
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

मेरा दिल कहे कहीं ये ना हो
मेरा दिल कहे कहीं ये ना हो
नहीं ये ना हो, नहीं ये ना हो
किसी रोज़ तुझसे बिछड़ के मैं
तुझे ढूँढती फ़िरूँ दर-ब-दर
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

तेरा रंग साया बहार का
तेरा रंग साया बहार का
तेरा रूप आईना प्यार का
तुझे आ नज़र में छुपा लूँ मैं
तुझे लग ना जाए कहीं नज़र
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

तेरा साथ है तो है ज़िन्दगी
तेरा साथ है तो है ज़िन्दगी
तेरा प्यार है तो है रौशनी
तेरा प्यार है तो है रौशनी
कहाँ दिन ये ढल जाए क्या पता?
कहाँ रात हो जाए क्या ख़बर?
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

किसी राह में, किसी मोड़ पर
कहीं चल ना देना तू छोड़ कर
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

Song Credits:

Song: Kisi Raah Men Kisi Mod Par
Album: Mere Humsafar
Artist: Lata Mangeshkar, Mukesh
Music Director: Kalyanji-Anandji
Lyricist: Anand Bakshi
Director: Dulal Guha
Label: Saregama India Ltd.
Film Star: Sharmila Tagore, Jeetendra, Balraj Sahni, M. Jeevan, Lakshmichhaya, Jagdeep, Shammi, Suresh.

All Comments (21)
  • @mrfeel4910
    मैं 1962 born हूं।जब बच्चे थे तब से इन गानों को सुन बड़े हुए।
  • मैं इस गीत को रोजाना 10,12 बार जरूर सुनता हूं बहुत चैन मिलता है ....❤
  • @padamsingh3611
    अपने से बिछड़ने के बाद ही इस गाने का सही अर्थ समझ में आता है
  • @rajsheoran5000
    मैने आजतक इतना मधुर गीत नहीं सुना।रोजाना सुनता हूं। अलग दुनिया में ले जाता है।अब ये बात कहां?
  • बहुत याद आते हैं वो दिन,,, बेहद खूबसूरत दौर था शुकुन खुशी अपनापन था,, रागों पर गीत होते थे सीधे दिल 💞 छु लिया करते थे आज भी यह गीत शुकुन दे रहा है 🙏
  • गाने को सुन कर ऐसा लगता हैं मानो मैं सुन नही जी रहा हु। किस किस को धन्यवाद कहु, सबने अपनी बेस्ट डाल दी हैं और गाने को ऐसा अमृत बनाया कि युगों युगों तक हम पी और जी सकें।
  • @rajupoudel4609
    I am from Nepal... drowned in the depth of the song... in 2024. i can imagine thousands of people in india daily listen this song right?
  • @AmjadLatif-it3jy
    یہ گانا چالیس سال پہلے سنا تھا اور آ ج میری عمرِ 59سال ھے جب بھی اس کو سنتا ھوں مجھے ہر بار ایک علیحدہ ھی لطف اور گزرے ھوئے وقت کے حسین لمحات یاد آ جاتے ھیں ،،سوز و عشق کے جذبات رکھنے والے دلوں کے لیے یہ زندگی کتنی مختصر ھے
  • @anilkamble3602
    एक सुंदर और बेहतरीन संदेश देनेवाला गीत... आप जिस व्यक्तीको बहोत चाहते हो, प्यार करते हो, उसपर विश्वास, आस्था, रखते हो,.. तो मन मे एक डर हमेशा सताता है की ये व्यक्ती मुझे कही छोड न दे, कही मेरा साथ उससे छुट ना जाय... ये व्यक्ती आपका दोस्त, आपका प्रियकर, प्रेयसी, खून के रिश्ते वाला या आपका गुरु या अन्य हो सकता.. लताजी और मुकेश जी को विनम्र अभिवादन 👍🌹🙏,
  • ना तो गाना लिखने वाला इस दुनिया में है ना धुन बनाने वाला इस दुनिया में है ना गाना गाने वाला इस दुनिया में है इन सब की दुआओं से कितना बढ़िया गाना सुनने को मिला है 🙏🙏
  • आज 2024 मे भी ये गाना सुन ते है हम. बहोतही आछा गाना है.
  • @sagarmansa7041
    मैं एक जवान बंदा हु और मुझे पुराना गाना ही पसंद है क्योंकि पुराने गाने में ही फील है और मन को सुकून शांति देता है ❤❤❤❤
  • @ravimalhotra6381
    कहाँ गए बो सुहाने मोसम और चंचल लोग बर्फीले मोसम और मुरली जैसे सुन्दर बोल हम सब सुनते रहेंगे साल महीने और हर रोज नहीं मिटेगी बो रौशनी छोड कर चले गए जो महान लोग !
  • @creatives7239
    इन शब्दों और ऐसी आवाज़ को जिसे सुन कर सारी थकान और tention काफुर हो जाती है।
  • @sudhirpradhan88
    मै तो सौ बार ये गीत सुन चूका हूँ। हर बार ये नया नया ही लगता। मुकेशजी और दिदी ने इसे बहुत दिलसे और खुबसुरत गाया है
  • आज दिनांक 10.02.2024 के बाद इस गाने को कौन सुन रहा हैं l
  • जिस किसी इंसान के सीने में दिल है वो कभी भी इस गाने को dislike नहीं करेगा । Love old songs 💖💖💖💖💖💖.
  • अपनी जिंदगी में खुश रहने के लिए पैसे की नही प्यार और समर्पण चाहिए....यही यह गीत दर्शाता है...
  • @anilpanday1591
    आज 22-04-2024 के बाद भी इस मधुर गाने को कोई सुनने वाला है क्या कृपया लाइक कर बताएं धन्यवाद
  • @saddamrafeeq581
    main Aaj Be Hafte me 2/3 Baar zroor sunta hu mera koi nhi hain shayad ise liye mujhe ye gana Bhot Acha lagta hain😢