रेलवे से संबंधित नया बड़ा अपडेट जानिए✍️ Railway Tickets New Update🔥 @FAXWORLD

3,274,382
0
Published 2024-07-03
#advfirozsir
#faxindia
#railwaynews
#railwaynewupdate
#railwayticket


railway ticket booking online,
railway ticket cancel refund amount time,
railway ticket kaise book karen,
railway ticket agent kaise bane,
railway ticket auto upgradation,
railway ticket booking online new update,
railway ticket confirm kaise pata kare,
current railway ticket booking online,
discount on railway ticket,
railway ticket enquiry,


🙏🙏 Thanks For Watching

All Comments (21)
  • बहुत अच्छा काम कर रही है सरकार ❤❤❤❤❤❤❤
  • जेनरल बोगी में भी जितना सीट रहता है उतना ही टिकट बेचना चाहिए रेलवे अधिकारियों को और जेनरल बोगी और बढ़ा देना चाहिए।
  • सीट से ज्यादा टिकट बेचने वाली रेलवे पर भी एक्शन होना चाहिए, क्योकि एक तरफ रेलवे टिकट बेचेगी और दूसरी तरफ यात्रा करने पर जुर्माना लगायेगी, ये कौन सा न्याय है।
  • सीट से ज्यादा टिकट बेचने वाली रेलवे पर भी एक्शन होना चाहिए, क्योकि एक तरफ रेलवे टिकट बेचेगी और दूसरी तरफ यात्रा करने पर जुर्माना लगायेगी, ये कौन सा न्याय है। जिसको अच्छा लगे तो लाइक करें जय हिंद जय भारत ?
  • सरकार को सीट कि संख्या बढ़ानी चाहिए ताकी किसी का टिकट कैंसिल ना हो।
  • 100 वेटिंग हो तो कंफर्म हो जानी चाहिए एक्स्ट्रा एक डिब्बा लगा देना चाहिए जिसको अच्छा लगता हैलाइक करें
  • सर जी जनरल डिब्बा बढ़ाना चाहिए जिससे गरीब यात्रियों कोअसुविधा न हो
  • @mishrajisir
    इमर्जेंसी में बुजुर्गो को बहुत परेशानी होगी , कुछ और भी प्रावधान होना चाहिए था , आज भी कई ऐसा लोग है जिनके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन नही है , जो आज भी दूसरों पर निर्भर है , थोड़ा और विश्लेषण करने की जरूरत थी सरकार को
  • रेल्वे की जिम्मेदारी होना चाहिए कि सभी देशवासियों को सुविधा के साथ सुरक्षित यात्रा का वादा निभाये
  • निर्णय अच्छा है पर इसमें 1 और अपडेट होना चाहिए, एक बोगी सिर्फ वेटिंग टिकट वाले के लिए होना चाहिए, जिसमे सिर्फ वेटिंग टिकट वाले सफर कर सके।जो इस बात से सहमत हैं like करे।
  • सर्वे करा रही थी, तो रेलवे मंत्रालय को ये नहीं दिखा की हर ट्रैन में 8-10 जनरल बोगी की बहुत ज्यादा ही जरूरत है। हर ट्रैन में 2 ही बोगी रहता है बस जनरल बोगी बढ़ जाये तो वर्तमान समस्या का हल हो जाये।
  • विकल्प ये है कि जब रेलवे पैसा ले रहा है तो उसे वजाय ये लागू करने के गाडियाँ बढ़ाये l
  • @AjaySingh-pk9dg
    ये कार्य बिलकुल सही हुआ हैं लेकीन जो अवेलेबल सीट्स होती हैं वो बुक हो जाने के बाद बाकी लोगों को वेटिंग की टिकट ही नही देनी चाहिए और जो लोग टिकट बुक करने के बाद कैंसल करते हैं और जितनी टिकट कैंसल होती हैं उतनी टिकट को तत्काल में दर्शा देना चाहिए ताकी इमरजेंसी वाला व्यक्ति भी इमरजेंसी में स्लीपर का टिकट ले सकें और अपने कार्य को पूरा कर सके। सरकार को इतना नियम और बदलना चाहिए।
  • इसको लागू करने से पहले जनरल बोगी की संख्या बढ़ाने चाहिए था, गरीबों को एक और झटका
  • मैं जनरल का टिकट लूंगा और बैठने का जगह नहीं मिला तो स्लिपर में यात्रा करुगा यदि टी टी ने यात्रा करने से मना किया तो रेलवे पर मोकदमा ठोकूंगा, मुझे जनरल डिब्बे में बैठने का अधिकार है, लैटरिन रुम के दरवाजे पर खडा होकर यात्रा कभी नहीं करुंगा । यह मैसेज है रेलवे विभाग को।
  • रेलवे को अधिक से अधिक ट्रेनो का संचालन करना चाहिए।
  • हर यात्री की यही ख्वाहिस है की जनरल डिब्बे बढ़ाये जाना चाहिए
  • @sabirabbasi
    वेटिंग टिकट देना ही बंद कर देना चाहिए कोटा फुल होने के बाद टिकट ही मत दो
  • सरकार वेटिंग टिकट देना बंद कर दे, और अंत मे जो रिजर्व टिकट कैंसिल हुआ रहेगा उसी को तत्काल मे दे, और कुछ जनरल कोच बढ़ा दे